नयी दिल्ली : उत्तराखंड में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर कटाक्ष किया. राहुल गांधी ने आज एक के बाद एक तीन ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में हारने के बाद ऐसा लगता है कि पैसों और ताकत की बदौलत चुनी हुई सरकार को गिराना भाजपा का नया मॉडल है जिसके बल पर वह खरीद-फरोख्त में लगी हुई है.
Congress Party will fight demagoguery with democracy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2016
उन्होंने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला है. पहले अरुणाचल में और अब उत्तराखंड में मोदी जी का असली चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस ऐसे लोगों से लोकतंत्र के दम पर लडेगी. वहीं दूसरी ओर खबर है कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरिश रावत देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां वे कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात करेंगे.
Many times I expressed my opinion to Ambika Soni ji,Sanjay Kapoor about the 'one man show' in Uttarakhand-Harak Singh Rawat, rebel Cong MLA
— ANI (@ANI) March 20, 2016
I am openly saying that CM's(Uttarakhand)house turned into a hotbed for fixers: Harak Singh Rawat,rebel Congress MLA pic.twitter.com/BX42FxDd5q
— ANI (@ANI) March 20, 2016
इधर, कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत ने कहा है कि मैंने कई बार अंबिका सोनी जी, संजय कूपर से उत्तराखंड में वन मैन शो को लेकर अपनी राय जाहिर की है. किसी को भी क्यों वन मैन शो बर्दास्त होगा? मैंने भी तो कांग्रेस की सरकार लाने में यहां कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री आवास सत्ता गलियारों का बड़ा केंद्र बनकर रह गया था.
Toppling elected Govts by indulging in horse trading & blatant misuse of money & muscle, seems to be BJP's new model, after failure in Bihar
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2016
राज्यपाल की ओर से समय मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरीश ने भी आक्रामक रुख अख्तियार करते हुइए बागी तेवर दिखाने वाले मंत्री हरक सिंह रावत को कैबिनेट से बाहर कर दिया. उत्तराखंड के उद्यान एवं स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री हरक सिंह नौ बागी विधायकों के गुट की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता रुपये भरे बैग लेकर घूमते देखे गए. इन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है. बागी विधायकों ने खुलेआम कहा है कि कि ‘मुझे इतने करोड़ रुपये का ऑफर मिला है’.