19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग से आंखों व त्वचा का करें बचाव

सावधान. हर्बल रंग व गुलाल का करें इस्तेमाल पटना : होली का त्योहार नजदीक है. बहुत से इलाकों में तो होली का हुड़दंग अभी से उफान पर है. ऐसे में अपनी आंखों को बचाये रखने के लिये विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कई बार होली खेलते समय रंग आंखों में चला जाता है. इन […]

सावधान. हर्बल रंग व गुलाल का करें इस्तेमाल
पटना : होली का त्योहार नजदीक है. बहुत से इलाकों में तो होली का हुड़दंग अभी से उफान पर है. ऐसे में अपनी आंखों को बचाये रखने के लिये विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कई बार होली खेलते समय रंग आंखों में चला जाता है. इन रंगों में ऐसे केमिकल होते हैं, जो आपकी आंखों में एलर्जी करते है.
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि ये केमिकल आंखों के अलावा त्वचा व बाल को भी प्रभावित करते हैं. रंगों की एलर्जी इतनी अधिक होती है कि उससे आंख एकदम सुर्ख लाल हो जाता है. उससे पानी आने लगता है और आखों में चुभन और जलन होने लगती है. नेत्र रोग के डॉक्टर का कहना है कि होली में हर्बल या ऑरगेनिक रंग का इस्तेमाल करना चाहिये. यह रंग न तो आंखों को नुकसान पहुंचायेगा और न हीं त्वचा को.
क्या कहते हैं डॉक्टर
होली में रंग व गुलालों में शीशा व केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में अगर वह शीशा आंखों में चला जाता है, तो कॉर्निया फटने का डर बना रहता है. अगर आप के आंख में रंग चला जाता है, तो आंख को बार-बार साफ पानी से धोना चाहिये. ब्राड स्पेक्ट्रम एंटी बायोटिक आइ ड्राॅप का प्रयोग करें व तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह लें.
डॉ सुनील सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें