11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता . होली को लेकर जिला प्रशासन हुआ सजग

शरारती तत्वों पर नजर सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदेश जारी किया है. साथ ही जगह-जगह अधिकारी शांति समिति की […]

शरारती तत्वों पर नजर

सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदेश जारी किया है. साथ ही जगह-जगह अधिकारी शांति समिति की बैठक भी कर रहे हैं.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है. परंपरागत तरीके से होली मनाने को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ जुटने लगी है. दूसरी तरफ सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है. जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदेश जारी किया है.
संयुक्त आदेश के जरिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहा व सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की है. साथ ही सभी थाना व ओपी में वरीय अधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. होली को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. खासकर संयुक्त आदेश में कहा गया है कि होली पर्व को लेकर हुड़दंगियों, अपराधी, शरारती व मनचले तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. कुछ उदाहरणों का जिक्र करते हुए आदेश में कहा गया है कि जिले का कई क्षेत्र संवेदनशील है, जहां विशेष चौकसी व निगरानी रखने की जरूरत है. होली जैसे पारंपरिक त्योहार में असामाजिक तथा शरारती तत्व तनाव पैदा करने की कोशिश करते हैं. ऐसे तत्वों की पहचान कर उस पर नजर रखें.
होली खेलने के प्रति बरतें सावधानी
आदेश में कहा गया है कि होली के अवसर पर रंग, गुलाल, कीचड़ आदि से होली खेलने का परंपरागत परिपाटी रही है. साथ ही होली के बहाने कुछ शरारती तत्व अश्लील हरकत भी करते रहे हैं. आदेश में डीएम व एसपी साफ कहा है कि परिपाटी को आधार मान कर किसी को भी अभद्र एवं अश्लील तरीके से होली खेल कर सद‍भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की आवश्यकता है. आदेश में कहा है कि इच्छा के विपरीत रंग, गुलाल, कीचड़ एवं धूल से होली खेलना सर्वथा वर्जित है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
समाहारणालय स्थित जिला पदाधिकारी के आगंतुक कक्ष में स्थापित दूरभाष संख्या 06452-230581 को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 22 से 25 मार्च तक लगातार कार्यरत रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष में रोस्टर के आधार पर अधिकारी को तैनात किया गया है. जबकि वरीय प्रभार के रूप में अपर समाहर्ता जफर रकीब एवं अवर पुलिस अधीक्षक छोटेलाल प्रसाद की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें