13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 गोलियों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

पूछताछ जारी, पुलिस की टीन ने शुरू की छापेमारी रांची : रांची पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान शनिवार की शाम कटहल मोड़ के पास एक स्कूटी में रखी 400 गोली जब्त की है. पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की […]

पूछताछ जारी, पुलिस की टीन ने शुरू की छापेमारी
रांची : रांची पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान शनिवार की शाम कटहल मोड़ के पास एक स्कूटी में रखी 400 गोली जब्त की है. पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है, साथ ही पूछताछ में मिल रही जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने छापामारी शुरू कर दी है.
पुलिस को शक है कि जब्त सामान नक्सलियों या उग्रवादियों को पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था. जिन दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके नाम का पता नहीं चल पाया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम कटहल मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोका. पहले तो युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेर कर उन्हें रुकने को मजबूर कर दिया. शुरुआत में पुलिस को लगा कि युवक डर से भागने लगे होंगे, लेकिन जब स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली गयी, तो उसमें गोलियां मिलीं. तत्काल मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी और दोनों युवकों को अरगोड़ा थाना लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें