जिले में लगाये गये 170 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
Advertisement
विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
जिले में लगाये गये 170 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शराब दुकानें रहेंगी बंद, सभी पदाधिकारियों का छुट्टी हुई रद्द आरा : जिले में होली त्योहार को सांप्रदायिक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन ने फुल प्रुफ तैयारी की है. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों सहित […]
शराब दुकानें रहेंगी बंद, सभी पदाधिकारियों का छुट्टी हुई रद्द
आरा : जिले में होली त्योहार को सांप्रदायिक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासन ने फुल प्रुफ तैयारी की है. इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की चट्टी -बाजारों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चत की गयी. इसको लेकर जिले में 170 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है. इधर जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दिन सभी लाइसेंसी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं सांप्रदायिक दृष्टिकोण से मस्जिद एवं मंदिरों के आसपास विशेष रूप से चौकसी विशेष चौकसी रखने का दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
अधिकारियों की छुटटी रहेगी रद्द
जिलाधिकारी ने बताया कि होली त्योहार को लेकर सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. विशेष परिस्थिति में अवकाश आवेदन पत्र का अग्रसारण डीएम एवं एसपी स्तर पर किया जायेगा.
जिला नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित : होली त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित होगा, जिसके संपूर्ण प्रभार में वरीय दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, वरीय पुलिस पदाधिकारी जेपी कर्ण रहेंगे, जो सुविधानुसार जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार निर्धारित करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में नैयर इकबाल, नजर हूसैन सहित 6 अधिकारी रहेंगे.
एसडीओ व एसडीपीओ करें शांति समिति की बैठक : प्रशासन ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया है. वहीं वैसे स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां किसी अन्य कारणों से पूर्व में दो समुदायों के बीच घटना घटित हुई हो. ऐसे स्थानों पर विशेष तौर पर शांति समिति की बैठक करने के लिए बीडीओ व थानाध्यक्ष को निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे.
इन स्थानों पर अधिकारी रहें मुस्तैद : होली त्योहार के दौरान जिले के धुडीहा, कुल्हडिया, भदवर, मठियापुर, मटूकपुर, काजीचक, बबुरा, नथमलपुर, लौहरफरना, पैगा, केशोपुर-एकौना, चिल्हर, ककीला, इसाढी, परसियां, आयर, बलिगांव, लालगंज, हरिदया, पोसवां, लालू का डेरा, पेसवा सहित सभी प्रखंडों में विशेष सतर्कता बरतने एवं चौकसी रखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement