22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग महोत्सव सह बिहार दिवस पर अंगिका के सुरों का होगा संगम

मुंगेर : होली के त्योहार के साथ ही मुंगेर में 20 व 21 मार्च को अंग महोत्सव मनाया जायेगा. जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर जहां मुंबई की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल अपनी गीतों से समा बांधेगी. वहीं अंगिका सुरों का भी संगम होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन […]

मुंगेर : होली के त्योहार के साथ ही मुंगेर में 20 व 21 मार्च को अंग महोत्सव मनाया जायेगा. जबकि 22 मार्च को बिहार दिवस का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर जहां मुंबई की प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल अपनी गीतों से समा बांधेगी. वहीं अंगिका सुरों का भी संगम होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है.

जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत करेंगे. दिन में जहां अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम होंगे. वहीं शाम में ख्याति प्राप्त व स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत व रंगारंग प्रस्तुत किये जायेंगे. उन्होंने पोलो मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया.
कार्यक्रम की रूपरेखा
20 मार्च : 11 बजे पूर्वाह्न : अंग महोत्सव उद्घाटन समारोह
1 बजे अपराह्न : विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन
6 बजे संध्या : गंगा महा आरती
7 बजे संध्या : लोक गायिका कल्पना एवं साथी कलाकारों की प्रस्तुति एवं रंगारंग कार्यक्रम
21 मार्च : 2 बजे अप. : पुरुष फुटबॉल मैच का आयोजन
7 बजे संध्या : बॉलीवुड गायिका कविता पौडवाल, दिपाली सहाय एवं साथी कलाकारों की प्रस्तुति एवं रंगारंग कार्यक्रम
22 मार्च : 7 बजे पूर्वाह्न : प्रभात फेरी
9 बजे पूर्वा. : वृक्षारोपण
10 बजे पूर्वाह्न : रक्तदान शिविर का उद्घाटन
10:30 बजे पूर्वाह्न : बिहार दिवस उद्घाटन कार्यक्रम समारोह
11:30 बजे पूर्वाह्न : बबुआ घाट पर नौका दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता
2 बजे अपराह्न : महिला फुटबॉल मैच का आयोजन
3 बजे अपराह्न : नीतू कुमारी नूतन एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति व रंगारंग कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें