मधुबनी : चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की कमी से जूझ रहे व्यवहार न्यायालय मंडल को जल्द ही निजात मिलने वाली है. इसके लिए बहाली कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 73 पदों की बहाली के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में अभ्यर्थियों का आवेदन आना शुरू हो गया है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा. चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद के लिए अभ्यर्थी 8 अप्रैल 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.