10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को दी गयी गरीबी उन्मूलन की जानकारी

वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन परिसर में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डीआरडीए के निदेशक प्रदीप तिग्गा उपस्थित थे. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को गरीबी उन्मूलन के बारे में जानकारी दी […]

वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया

पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के शहरकोल पंचायत भवन परिसर में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डीआरडीए के निदेशक प्रदीप तिग्गा उपस्थित थे. जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को गरीबी उन्मूलन के बारे में जानकारी दी गयी. निदेशक श्री तिग्गा ने गरीबों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मजदूरों को मनरेगा के तहत 100 दिनों का रोजगार देने का प्रावधान है.
गरीबों के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. इसको लेकर सरकार द्वारा गरीबों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. वहीं योजना के लाभ पाने में लोगों को किसी प्र्रकार की समस्या हो रही हो तो इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे. इस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए पहल की जाएगी. लोक अदालत के सदस्य कमलराय गांगुली ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक कराना है.
मौके पर मुखिया चित्रलेखा गोंड, लोक अदालत के सदस्य शशि कुमार चार, पंचायत सचिव नारद मंडल, अधिवक्ता विनय कुमार भगत, मदन गोंड सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहवाजपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसके अलावे मौके पर बच्चों को नशा नहीं करने की शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें