नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने "भारत माता की जय" के नारे पर देश में चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे इस नारे से कोई समस्या नहीं है. मुझे परेशानी इस बात से है कि लोग इस नारे के माध्यम से आपकी देशभक्ती परखना चाहते हैं, यह नारा आपकी देशभक्तिका प्रमाण नहीं है.
Advertisement
मुझे “भारत माता की जय” कहने में दिक्कत नहीं, पर यह देशभक्ति का प्रमाण नहीं : उमर अब्दुल्ला
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने "भारत माता की जय" के नारे पर देश में चल रहे विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे इस नारे से कोई समस्या नहीं है. मुझे परेशानी इस बात से है कि लोग इस नारे के माध्यम […]
उमर अब्दुल्ला ने कहा, मैं जो हूं वो मैं हूं मुझे किसी से प्रमाण किसी से प्रमाण नहीं चाहिए. मैं यह जानता हूं कि मैं अपने देश के लिए क्या महसूस करता हूं. मुझे इसे साबित करने के लिए किसी नारे की जरूरत नहीं है. अब्दुल्ला ने कहा, मैं कोई भी नारे आपकी खुशी के लिए नहीं लगाऊंगा जो मेरे दिल में है वो है वो साबित करने की जरूरत नहीं.
आज के हालत 80 के दशक जैसे हालत हो गये हैं जब कांग्रेस राज्यों की ताकत को कम करना चाहती थी. आप जिन पर भी कार्रवाई कर रहे हैं वो शक की बुनियाद पर है. यह बिल्कुल गलत है आपको पूरी तहकीकात करनी चाहिए.
गौरतलब है कि एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में यह कहा था कि अगर उनकी गरदन पर छुरी भी रख दी जाए तो वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे. उनके इस बयान के बाद इस मामले पर राजनीति गरमा गयी. कई लोग सामने आये जिन्होंने असदुद्दीन औवैसी के भाषण पर आपत्ति जतायी. औवैसी ने भी सफाई देते हुए कहा कि हम इस्लाम में अल्लाह की इबादत करते हैं मां से हम प्यार करते हैं लेकिन उनकी ईबादत नहीं करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement