10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई से जा रहा विमान रूस में गिरा, सभी ‘मरे’

दुबई से दक्षिणी रूस जा रहा एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसमें 55 यात्री और विमान चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोफ़-ऑन-दोन में गिरा. खबरों के मुताबिक़, फ़्लायदुबई का बोइंग-738 विमान उतरते समय रनवे से आगे निकल गया और आग के एक गोले में […]

Undefined
दुबई से जा रहा विमान रूस में गिरा, सभी 'मरे' 2

दुबई से दक्षिणी रूस जा रहा एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है. इसमें 55 यात्री और विमान चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

विमान रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोफ़-ऑन-दोन में गिरा.

खबरों के मुताबिक़, फ़्लायदुबई का बोइंग-738 विमान उतरते समय रनवे से आगे निकल गया और आग के एक गोले में तब्दील हो गया.

अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि विमान हादसे की वजह क्या थी. पर माना जा रहा है कि विज़िबिलिटी न होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक़, विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं. विमान में धमाके और आग लगने की ख़बरें भी हैं.

इस हादसे के बाद दूसरी उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लगभग 100 राहत कर्मी मौक़े पर पहुँच गए हैं और आग बुझा दी गई है.

एयरलाइन्स ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि उसे "घटना की जानकारी" है. उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

फ़्लाईदुबई सस्ते में हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन्स है. इसे साल 2009 में शुरू किया गया.

यह एयरलाइन्स दुबई में स्थित है और 90 ठिकानों तक हवाई सेवाएं देती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें