मुजफ्फरपुर: वार्ड नंबर-43 के पक्की सराय के सराय में लोगों ने पानी के लिए जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. चापाकल के पास मोहल्ले की महिलाएं व बच्चे के साथ अन्य लोग भी एक साथ उतर आये थे. प्रदर्शन मो अशरफ के नेतृत्व में हुआ. इसकी सूचना मिलने पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने निगम के जलकार्य अधीक्षक उदय शंकर सिंह व इसी शाखा के दीपक कुमार को भेजकर स्थिति की जानकारी ली. फिर चापाकल को सुधार करवाया.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि यहां पर करीब 150 झोपड़िया हैं. यह बस्ती मुसलिम लोगों की है. यहां काफी गरीब लोग जीवन बसर करते हैं. करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व चापाकल लगाया गया था. काफी दिनों से यह चापाकल खराब है. शौचालय के निकट से पानी लेकर लोग प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन वार्ड पार्षद को कोई फिक्र नहीं है. इधर डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन ने कहा कि इस मोहल्ले में चार चापाकल लगाये गये हैं. बच्चे झूला झूलकर चापाकल खराब कर देते हैं. यहां पानी का कोई दिक्कत नहीं है. चापाकल की निगरानी को लेकर बस्ती के लोगों को भी सजग रहना होगा.
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि वहां स्थिति सामान्य कर दी गई है. लोगों को तत्काल पानी की जरूरत को पूरा कराने के लिए टैंक से पानी भेज दिया गया था. जल और नल को घर-घर पहुंचाने के लिए सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही इस्टीमेट तैयार किया जायेगा.