Advertisement
20 से 30 तक होगा वितरण
खुशखबरी. 1.5 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा बकाया पेंशन मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने लंबित पेंशन भुगतान को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 से 30 मार्च के भीतर पेंशन भुगतान करना सुनिश्चित करें. दिशा निर्देश के तहत मुख्य सचिव ने डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है […]
खुशखबरी. 1.5 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा बकाया पेंशन
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने लंबित पेंशन भुगतान को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 से 30 मार्च के भीतर पेंशन भुगतान करना सुनिश्चित करें. दिशा निर्देश के तहत मुख्य सचिव ने डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अगस्त 2015 से फरवरी 2016 तक यानी कुल सात महीने का लंबित पेंशन भुगतान लाभुकों को किया जाना है
कटिहार : जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को लंबित पेंशन राशि भुगतान को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिशा निर्देश दिया है. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने लंबित पेंशन भुगतान को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 20 से 30 मार्च के भीतर पेंशन भुगतान करना सुनिश्चित करें. दिशा निर्देश के तहत मुख्य सचिव ने डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अगस्त 2015 से फरवरी 2016 तक यानी कुल सात महीने का लंबित पेंशन भुगतान लाभुकों को किया जाना है. ऐसे में पंचायत व वार्ड स्तर पर कैंप लगा कर पेंशन राशि का भुगतान करें.
डाटा बेस अद्यतन किया जा रहा
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कटिहार जिले के 1.57 लाख पेंशनधारियों को सात महीने का पेंशन भुगतान 30 मार्च के पहले किया जायेगा. भुगतान को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गयी है.
पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभुकों का डाटाबेस अद्यतन किया जा रहा है. पेंशन वितरण का कार्यक्रम पंचायत व वार्डवार तैयार किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रखंड कार्यालयों को भी इसके लिए निदेर्शित करने की तैयारी की जा रही है. सीएस ने अपने पत्रांक 464, 16 मार्च के जरिय डीएम व एसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि पेंशन वितरण कार्यक्रम को लेकर संयुक्त आदेश जारी करें. कैंप में लाभुक को सात महीने का लंबित पेंशन मद में 2800 रुपया का भुगतान किया जाना है. ऐसे में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल बैंक से लिंकेज करने जैसे कार्यों को पूरा करें. साथ ही शिविर की वीडियोग्राफी करने की भी व्यवस्था करें.
शिविर में होगी स्वास्थ्य जांच
कैंप में वृद्ध एवं नि:शक्त पेंशनधारियों का प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य जांच करने की भी व्यवस्था होगी. सीएस ने इसके लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से कैंप में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है. निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रखंडों में पूर्व से प्रतिनियुक्त जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी इन शिविरों का लगातार पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही शिविर की सफलता के संबंध में सीधे जिला पदाधिकारी को अपना प्रतिवेदन प्रतिदिन सौंपेंगे.
31 तक भेजना है यूसी
पेंशन वितरण के बाद चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 राशि समायोजित करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च तक सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्ता निदेशालय पटना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पेंशन वितरण शिविर के आयोजन के लिए प्रशासनिक व्यय मद में उपलब्ध राशि खर्च की जायेगी.
पंचायत व नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित कर पेंशन वितरण का निर्देश दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को कहा गया है कि पेंशन वितरण कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय विधायक, एमएलसी व सांसद को देते हुए उन्हें आमंत्रित किया जाय. पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि पेंशन वितरण कैंप में ऐसे पेंशनधारी जिनका खाता नहीं खुला है, उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने की व्यवस्था की जाय. वहीं इन कैंपों में आधार से प्राप्त करने के लिए यूआइडी, एआइ के प्रतिनिधि की भागीदारी सुनिश्चित करें.
वितरण की तैयारी पूरी की जा रही
मुख्य सचिव के द्वारा 20 से 30 मार्च तक कैंप लगा कर बकाया पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ललन जी के निर्देश पर पेंशन वितरण कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा रही है..
अक्षय रंजन, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement