13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया में उग्रवादियों ने कर दी थी तीन मजदूर व एक मुंशी की हत्या, दो चिताएं जलीं, एक शव को दफनाया

बसिया (गुमला): बसिया प्रखंड के गुड़ाम डाचूटोली गांव में एक साथ तीन लोगों की शव यात्रा निकली़ पूरा गांव रो पड़ा. हर उम्र के लोगों की आंखों में आंसू था. जब शव को श्मशान घाट व कब्रगाह ले जाया जा रहा था, तो मातम छा गया. मृतक ललित साहू व रविशंकर साहू के शव की […]

बसिया (गुमला): बसिया प्रखंड के गुड़ाम डाचूटोली गांव में एक साथ तीन लोगों की शव यात्रा निकली़ पूरा गांव रो पड़ा. हर उम्र के लोगों की आंखों में आंसू था. जब शव को श्मशान घाट व कब्रगाह ले जाया जा रहा था, तो मातम छा गया. मृतक ललित साहू व रविशंकर साहू के शव की चिताएं एक साथ नदी के किनारे जलायी गयीं.

वहीं अजय टोपनो के शव को कब्रगाह में दफनाया गया. इस दौरान गांव के कई लोग थे. सुरक्षा में बसिया थाना की पुलिस थी. गुरुवार को दिनदहाड़े मसरीबेड़ा में सड़क निर्माण के दौरान उग्रवादियों द्वारा जिस प्रकार खून की होली खेली गयी, उससे गांव के लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों ने डीजीपी डीके पांडेय से सुरक्षा की मांग की थी. डीजीपी के निर्देश पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया. पुलिस गांव से गुजरनेवाले हर अनजान चेहरे पर नजर रखे हुए है. बाइक से आने जानेवालों को रोक कर पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें