23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश राजद कार्यकारिणी की घोषणा

रांची : राजद के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है. शुक्रवार को राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और मनोज कुमार ने इसकी घोषणा की. श्री राणा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद पहली बार संगठन सचिव बनाये गये हैं. श्री राणा ने बताया कि […]

रांची : राजद के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है. शुक्रवार को राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा और मनोज कुमार ने इसकी घोषणा की. श्री राणा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद पहली बार संगठन सचिव बनाये गये हैं. श्री राणा ने बताया कि 30 अप्रैल तक प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है.
गोड्डा चुनाव की तैयारी शुरू :श्री राणा ने कहा कि पार्टी ने गोड्डा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. 19 मार्च को अब्दुल बारी सिद्दीकी वहां सभा को संबोधित करेंगे. 20 मार्च को अली अशरफ फातिमी का कार्यक्रम है. श्री राणा ने कहा कि झामुमो तथा झाविमो से बात हुई है. कांग्रेस से राष्ट्रीय स्तर पर बात होगी.
ये बने पदाधिकारी : उपाध्यक्ष : गोवर्द्धन नायक, मनोज कुमार, संजय यादव, रामचंद्र सिंह चेरो, अशोक चौरसिया, अताउर रहमान, मंजू साह, अब्दुल खालिक, वीरेंद्र मेहता. कोषाध्यक्ष : जनार्दन पासवान. महासचिव : अर्जुन यादव, अनिल सिंह यादव, शारदा देवी, मुमताज खान, भूतनाथ यादव, अजय चंद्रवंशी, विश्वनाथ राम, गिरधारी गोप, दिवाकर यादव, बलवीर देव, राजकुमार यादव, लक्ष्मण यादव, सचिव : कैलाश यादव, मनोज चंद्रा, हरवेद, सुखदेव, विश्वनाथ , सत्यनारायण, सुरेंद्र, अमरेश, शिवशंकर सिंह, योगेंद्र यादव, अफरोज आलम, मीनाक्षी देवी.

सगठन सचिव : चंद्र किशोर सिंह, अरुण राय, घनश्याम, पूर्णेंदू, विद्यानंद, केपी सिंह, ओम प्रकाश, देव चरण गोप, सतरुपा पांडेय, शमीम भरती. प्रवक्ता : एनामुल हक, हरीश श्रीवास्तव.

प्रकोष्ठ अध्यक्ष : अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ- डॉ जुएल मुरमू. महिला प्रकोष्ठ -गुड्डी झा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ-शंभू चंद्रवंशी. भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ -फौजदार यादव, गरीव स्वर्ण उत्थान प्रकोष्ठ-मनोज पांडेय, क्षेत्रीय भाषा उत्थान प्रकोष्ठ -अंबिका बनर्जी, दस्तकार प्रकोष्ठ-संतोष प्रसाद. रांची महानगर अध्यक्ष- अर्जुन यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें