11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर वार्ड में लगेगा चापाकल व स्ट्रीट लाइट

दानापुर : नगर पर्षद की बैठक शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि गरमी में पेयजल की समस्या को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच चापाकल व 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. पर्षद के सभी […]

दानापुर : नगर पर्षद की बैठक शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई. उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि गरमी में पेयजल की समस्या को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच चापाकल व 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. पर्षद के सभी वार्डों में झाड़ू देनेवाले सफाईकर्मियों को हरा या पीले रंग का ड्रेस देने का प्रस्ताव है.
उन्होंने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क व नाला निर्माण कराने के लिए योजना बना कर कार्यालय को भेजने को कहा गया है ताकि प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जा सके. निदान नगर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ -सफाई करायेगा़ उन्होंने नगरवासियों से अपील की होली में कम -से -कम पानी का उपयोग करें. पर्षद के कार्यालय पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि 40 वार्डों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बुडको की पुरानी योजना जल्द शुरू की जायेगी.
बैठक के बाद होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ एक-दूसरे को लाल-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी़. मौके पर नगर प्रबंधक आभा प्रिया , वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव, प्रेम कुमार , अजय कुमार , नीलेश देवी, उषा देवी, सुचित्रा देवी , अनिता देवी ,लालमुनि देवी, नसीमा बानो, रूबी देवी, शोभा देवी, गोपाल प्रसाद , सुरेंद्र चौरसिया , श्रवण महतो आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें