Advertisement
पुल पर परिचालन शुरू हो
जनता दरबार : उपायुक्त से विशुनपुर के ग्रामीणों ने की मांग लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में सदर प्रखंड के विशुनपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय को विशुनपुर से जोड़ने वाले औरंगा नदी पर बने पुल पर परिचालन शुरू कराने की मांग की. ग्रामीणों […]
जनता दरबार : उपायुक्त से विशुनपुर के ग्रामीणों ने की मांग
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में सदर प्रखंड के विशुनपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय को विशुनपुर से जोड़ने वाले औरंगा नदी पर बने पुल पर परिचालन शुरू कराने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य तो पूरा हो चुका है, लेकिन एप्रोच पथ नहीं होने के कारण परिचालन प्रारंभ नहीं हो पाया.
ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए सच्चिदानंद पांडेय ने उपायुक्त को बताया कि उक्त मार्ग कई वर्षों से चालू है. यदि कोई व्यक्ति अपना बता कर जनता को वहां से गुजरने से रोकता है तो वह गलत है. ज्ञात हो कि एप्रोच रोड को श्रवण पांडेय ने अपनी रैयती भूमि बताते हुए काट दिया है. उपायुक्त से मिलने वालों में बासुदेव पांडेय, प्रमेंद्र पांडेय, प्रेमचंद पांडेय, अरुण पांडेय समेत कई ग्रामीण शामिल थे.
पंचायत सचिवालय को पूर्ण कराने की मांग
जनता दरबार में सदर प्रखंड के नावागढ़ ग्राम प्रधान रामनदंन प्रसाद ने अधूरे पंचायत सचिवालय को पूर्ण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि 17 से 19 स्कोर वाले बीपीएल धारियों का इंदिरा आवास निर्माण का भुगतान रोक दिया गया है, इससे लाभुक परेशान हैं.
चंदवा के कामता स्थित ग्राम हिसरी निवासी जीवन मिंज ने वन अधिकार समिति के सदस्यों पर उनकी जमीन हथिया लेने का आरोप लगाया. सदर प्रखंड के जालिम ग्राम निवासी सरिता देवी व सरस्वती देवी ने इंदिरा आवास निर्माण की अंतिम किस्त का भुगतान नहीं होने की शिकायत की.
मनिका के मटलौंग ग्राम निवासी सुखलाल उरांव ने गांव के ही मुनारिक राम पर उनकी रैयती जमीन पर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए रोक लगाने की मांग की. जनता दरबार में जन शिकायत केंद्र के प्रभारी सह जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव एवं अमीना उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement