Advertisement
राष्ट्रभक्ति जगाना ही उद्देश्य : रागिनी
आयोजन. स्काउट्स गाइड्स का चार िदनी कैंप संपन्न ब्राइटलैंड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय शिविर में 350 स्काउट्स गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया. मेदिनीनगर : बाइपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय स्काउट गाइड का शिविर संपन्न हुआ. 15 मार्च से स्काउट्स गाइड्स के प्रथम सोपान का शिविर शुरू हुआ था. चार दिवसीय […]
आयोजन. स्काउट्स गाइड्स का चार िदनी कैंप संपन्न
ब्राइटलैंड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय शिविर में 350 स्काउट्स गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया.
मेदिनीनगर : बाइपास रोड स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में आयोजित चार दिवसीय स्काउट गाइड का शिविर संपन्न हुआ. 15 मार्च से स्काउट्स गाइड्स के प्रथम सोपान का शिविर शुरू हुआ था. चार दिवसीय शिविर में स्काउट्स एंड गाइड्स को नियम, प्रतिभा, प्रार्थना, झंडा गीत, इतिहास, भारत में स्काउटिंग, कैंप क्राफ्ट, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रीय ध्वज, स्काउट ध्वज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
समापन समारोह में विद्यालय की प्रबंध निदेशक रागिनी राय ने कहा कि बच्चों को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित करना ही स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है. बच्चे आगे चल कर कैसे देश के बेहतर नागरिक बनें और अपने देश के काम आयें, इस बारे में स्काउटिंग गाइडिंग में बच्चों को सिखाया जाता है. मौके पर स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य के कमिश्नर आमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 350 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया.
श्री सिंह ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि आज जरूरत है बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने की, ताकि वह अपनी मातृभूमि से आगाध प्रेम करें.
युवाओं के कंधे पर ही देश का भार है, ऐसी स्थिति में जब युवा के अंदर देश भक्ति की भावना प्रबल नहीं रहेगी, तो वे देश की सेवा सही तरीके से कैसे कर पायेंगे. इसी उद्देश्य को लेकर भारत स्काउट गाइड की स्थापना की गयी और पूरे देश में संस्था द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अनुशासन व देश भक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है. प्रशिक्षक चतरा जिला संगठन आयुक्त देवजीत सिंह, जिला प्रशिक्षक हरेंद्र प्रजापति ने प्रशिक्षण दिया. इसे सफल बनाने में राहुल सिंह, सनत चटर्जी, अविनाश तिवारी आदि सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement