22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल साउथ में भाजपा प्रार्थी की घोषणा नहीं

आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. बर्दवा न जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल रहने के बाद भी आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. इसके बाद अटकलों का दौर शुरू […]

आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी. बर्दवा न जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल रहने के बाद भी आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है. इसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शीघ्र ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी.
आसनसोल व दुर्गापुर महकमा के नौ विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 11 अप्रैल को मतदान होना है. इनमें से आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्र छोड़ कर सभी क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहली ही सूची में कर दी गयी थी. इसके बाद से ही आसनसोल साउथ को लेकर तरह-तरह की बातें होनी लगी थी. लेकिन पार्टी नेताओं का दावा था कि पार्टी 17 मार्च को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करेगी तथा उसमें आसनसोल साउथ क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम शामिल होगा.
गुरुवार को भाजपा मुख्यालय से दूसरी सूची जारी की गयी. इसमें बर्दवान जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम शामिल है. इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन इस सूची में आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं है. सूची में नाम नहीं होने से अटकलें शुरू हो गयी. विरोधियों का तर्क है कि पार्टी इस क्षेत्र से कोई प्रत्याशी न देकर तृणमूल को वॉकओवर देना चाहती है.यही कारण है कि प्रत्याशी का ना म नहीं घोषित किया गया.
प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से पार्टी कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. चुनाव प्रचार बाधित हो रहा है. अभी तक दीवार लेखन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. नामांकन फॉर्म का वितरण बीते 14 मार्च से शुरू हो गया है. 21 मार्च तक नामांकन पत्र जमा करना है.
इसस्थिति में पार्टी को काफी परेशानी हो सकती है. पार्टी के जिला अध्यक्ष तापस राय ने कहा कि आसनसोल साउथ से वॉकओवर देने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है. वे पार्टी के राज्य मुख्यालय में हैं. बैठक चल रही है. शीघ्र ही इस क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा कर दी जायेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने कहा कि बैठक चल रही है. दो दिनों में प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें