Advertisement
स्थापना दिवस पर दिखी कला की झलक
भभुआ(सदर) : जिला स्थापना दिवस के पर गुरुवार को स्थानीय लिच्छवी भवन में आयोजित कला प्रदर्शनी में जिले के होनहार कलाकारों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय निबंध, पेटिंग व त्रुटि लेख में शामिल स्कूली प्रतिभाओं ने एक से एक कला का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का सबूत दिया. […]
भभुआ(सदर) : जिला स्थापना दिवस के पर गुरुवार को स्थानीय लिच्छवी भवन में आयोजित कला प्रदर्शनी में जिले के होनहार कलाकारों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय निबंध, पेटिंग व त्रुटि लेख में शामिल स्कूली प्रतिभाओं ने एक से एक कला का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का सबूत दिया. इस प्रतियोगिता में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग दो सौ छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकों द्वारा सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.गुरुवार को लिच्छवी भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता निबंध, हिंदी व अंगरेजी सुलेख, पेटिंग का आयोजन किया गया. इसमें निबंध में सेंट लॉरेंज स्कूल के कक्षा नौ के देव आर्या ने प्रथम, डीपीएस भभुआ के कक्षा नौ के दुर्गा उपाध्याय द्वितीय और हाइस्कूल सोनहन के कक्षा छह की छात्रा नेहा लता ने तीसरा स्थान पाया.
वहीं, हिंदी सुलेह प्रतियोगिता में डीएवी भभुआ की कक्षा आठ की छात्रा मनसा परवीन प्रथम, मॉडर्न स्कूल भभुआ के कक्षा सात के सौरभ पाल द्वितीय और उमवि बहेरी के कक्षा सात के धीरज कुमार को तीसरा स्थान मिला. अंगरेजी सुलेख में डीएवी भभुआ के कक्षा आठ की अक्षिता को प्रथम, मॉडर्न स्कूल के कक्षा आठ की प्रिया कुमारी को द्वितीय और चिल्ड्रेन गार्डेन के विकेश कुमार को तीसरा स्थान मिला. जबकि पेंटिंग में डीएवी भभुआ की अंतरा सिंह प्रथम, उर्दू मध्य विद्यालय की आफरीन खातून को द्वितीय और मॉडर्न स्कूल की खुशबू मौर्या को तीसरा स्थान मिला.
कार्यक्रम की संयोजक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मालती नगीना ने बताया कि सफल सभी प्रतिभागी 22 मार्च को पटना में बिहार दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राकेश कुमार श्रीवास्तव व अरविंद कुमार द्वारा किया गया. मौके पर अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement