11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर के लिए भटक रहे उपभोक्ता

एजेंसी को गलत जगह पर स्थानांतरित करने का लग रहा आरोप बिक्रमगंज (कार्यालय). शहर में स्थित राज इंटर प्राईजेज गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को एक सप्ताह से गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता गैस के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. इनकी शिकायत सुनने […]

एजेंसी को गलत जगह पर स्थानांतरित करने का लग रहा आरोप

बिक्रमगंज (कार्यालय). शहर में स्थित राज इंटर प्राईजेज गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को एक सप्ताह से गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता गैस के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं.

इनकी शिकायत सुनने वाला भी कोई नहीं है. जानकारी के अनुसार, राज इंटर प्राईजेज के संचालन को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण इंडेन ऑयल कंपनी ने राज इंटर प्राईजेज को गैस की आपूर्ति बंद कर दी है. इसके सभी उपभोक्ताओं को आरएन इंडेन गैस एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया गया है.

उपभोक्ताओं का कहना है कि आरएन इंडेन गैस एजेंसी ट्रांसफर हुए उपभोक्ताओं के नाम पर गैस का उठाव शुरू कर दिया, लेकिन राज इंटर प्राइजेज के उपभोक्तओं को गैस की आपूर्ति नहीं हो रही है. उपभोक्ता बताते हैं कि गैस के लिए जाने पर पहले होम डिलिवरी की व्यवस्था नहीं होने की बात बतायी जाती है. एजेंसी के गोदाम से गैस लेने की बात कही जाती है. एजेंसी का गोदाम शहर से बाहर पांच किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित है.

वहां से गैस का उठाव करने में लोगों को परेशानी है. उपभोक्ता बताते हैं कि इस संबंध में एसडीओ से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. एसडीओ बताते है कि अभी परीक्षा व पंचायत के चुनाव में व्यस्त है. इसके अलावा किसी अन्य कार्य करने का समय नहीं है. चुनाव बाद इस संबंध में छानबीन की जायेगा. स्थिति यह है कि उपभोक्त इंधन के अभाव में भूखे मरने के लिए विवश है.

संपन्न परिवार के लोग आठ सौ से एक हजार रुपये तक देकर आरएन एजेंसी से गैस उठाव कर किसी तरह अपना काम निकाल रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. गैस का वितरण पूर्व की तरह हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें