10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना के बाद बेकाबू भीड़ ने दारोगा को पीटा

बैरिया (बेतिया) : बेतिया-बैरिया मुख्य पथ पर बगही बढ़इया टोला के पास बाइक की ठोकर से आठ साल का बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये व सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान किसी जरूरी काम को लेकर बैरिया थाना के दारोगा प्रमोद प्रसाद बेतिया आ रहे थे. तभी […]

बैरिया (बेतिया) : बेतिया-बैरिया मुख्य पथ पर बगही बढ़इया टोला के पास बाइक की ठोकर से आठ साल का बच्चा घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये व सड़क जाम कर दिया. इसी दौरान किसी जरूरी काम को लेकर बैरिया थाना के दारोगा प्रमोद प्रसाद बेतिया आ रहे थे. तभी बेकाबू भीड़ उन पर टूट पड़ी. लोग उनकी पिटायी करने लगे. दारोगा बचाव में अपना परिचय देते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी.

सूचना पर पहुंचे बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया व इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ग्रामीणों ने बताया कि बेतिया से बैरिया की ओर तेज गति से बाइक सवार जा रहा था. इसी बीच बढ़इया टोला के पास चंदेश्वर प्रसाद के आठ वर्षीय पुत्र को बाइक सवार ने ठोकर मार फरार हो गया. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गयेÂ बाकी पेज 15 पर
दुर्घटना के बाद…
व जाम कर दिया. तभी बाइक से दारोगा प्रमोेद प्रसाद आ रहे थे. आक्रोशित ग्रामीण उन पर ठोकर मारने का आरोप लगा कर टूट पड़े व उनकी जम कर पिटायी कर दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा पर हमला करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
बगही बढ़इया टोला के पास हुई घटना
बाइक की ठोकर से घायल हुआ था बच्चा, सड़क पर उतरे ग्रामीण
ठोकर मारने का आरोप लगाकर दारोगा पर टूट पड़े ग्रामीण
दारोगा के परिचय देने के बाद
भी नहीं माने लोग
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दारोगा को पहुंचाया अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें