17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना. बिहारशरीफ से लौट रहे थे ओड़िशा

बस व ट्रेलर भिड़े एक दर्जन घायल घटना के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी फरार गालूडीह : गालूडीह के बेड़ाहातू के पास एनएच-33 पर गुरुवार को बस और ट्रेलर में टक्कर से बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये. इसमें शेख महबूब और महिला बेला खातून की हालत गंभीर बतायी जा रही […]

बस व ट्रेलर भिड़े एक दर्जन घायल

घटना के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी फरार
गालूडीह : गालूडीह के बेड़ाहातू के पास एनएच-33 पर गुरुवार को बस और ट्रेलर में टक्कर से बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये. इसमें शेख महबूब और महिला बेला खातून की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों का जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अन्य का स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया गया. जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ में उर्स से लौटकर ओड़िशा के भद्रक जिले के धामनगर जा रहे थे.
बस में कुल 61 लोग सवार थे. गालूडीह में नील माधव यात्री बस (ओआर 11सी/0661) और ट्रेलर (एनएल 01एल/4145) में टक्कर हो गया. बस का पिछला हिस्सा ट्रेलर में लदे लोहे के एंगल से रगड़ा गया. इससे खिड़की के पास बैठे यात्री घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया. वहीं ट्रेलर चालक और खलासी फरार हो गये. बताया जाता है कि ट्रेलर से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हुआ.
दिनभर फंसे रहे यात्री
यात्रियों ने बताया कि सभी बिहारशरीफ उर्स में गये थे. उर्स से ओड़िशा के भद्रक जिले के धामनगर लौट रहे थे. करीब एक दर्जन यात्रियों को चोट पहुंची है. दुर्घटना के बाद दिनभर यात्री फंसे रहे. पुलिस ने सभी को गालूडीह भेजवाया. स्थानीय रामचंद्र शर्मा, विमल अग्रवाल, सपन सिंह ने यात्रियों के बीच पानी, बिस्कुट का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें