बहरागोड़ा : झारखंड गठन के 14 साल बाद बहरागोड़ा के पूर्वांचल में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है. रामचंद्रपुर में 1.75 करोड़ से बने सीएचसी भवन में प्रसव की सुविधा नहीं है. इस कारण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को छह किलोमीटर दूर बंगाल के तपसिया ग्रामीण अस्पताल में जाना पड़ता है.
यहां से बहरागोड़ा सीएचसी की दूरी लगभग 25 किमी है. वहीं सड़क भी बदहाल है. 2016 में 16 फरवरी से 16 मार्च तक बंगाल के तपसिया ग्रामीण अस्पताल में इस इलाके की सात माताओं का प्रसव हुआ, वहीं बहरागोड़ा सीएचसी में क्षेत्र की सिर्फ तीन माताओं का प्रसव हुआ है.