बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के रामचंद्रपुर पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) गुरुवार से नये भवन में शुरू हो गया. 1.75 करोड़ रुपये की लागत से बना अत्याधुनिक भवन बेकार पड़ा था. वर्ष 2014 में भवन का उदघाटन किया गया था. यहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ एसके माझी और स्वास्थ्य कर्मी यदा-कदा आते थे
पुराने भवन में ही मरीजों का इलाज होता था. ज्ञात हो कि प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में रामचंद्रपुर पीएचसी के नये भवन बेकार पड़ने का समाचार प्रकाशित हुआ था. इसके बाद गुुरुवार को आनन-फानन में नये भवन में पीएचसी शुरू किया गया.