शेखपुरा : चेवाड़ा के कपासी गांव में उस वक्त एक बड़ी घटना घटते-घटते बची जब लोग गांव में पवन सिंह के घर के जिस छज्जा पर चढ़ कर आग पर काबू पाने में जुटे थे. वहीं धराशायी हो गया. इस घटना की सूचना पर पहुंचे समाजसेवी व कैमरा गांव निवासी राजेश कुमार एवं बसंत गांव निवासी अजय कुमार ने पीडि़त परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट की. पीडि़ता सुलोचना देवी ने कहा कि खाना बाने के समय दिये से सुलगी आग में झोपड़ीनुमा पूरा मकान जलने लगा.
तभी स्थानीय ग्रामीण समरसेबुल से पाइप जोड़ कर आग बुझा रहे थे तभी अचानक दज्जा गिर जाने से गांव के ही बजरंगी सिंह उर्फ रौशन सिंह एवं शेकर सिंह को गंभीर अवस्था में जमुई के निजी अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि इस घटना में जख्मी आशुतोष कुमार, विपिन सिंह को भी निजी अस्पताल में भरती किया गया. इस घटना के बाद पीडि़तों के समक्ष मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना में नगदी समेत लगभग एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.