15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर नेताओं से ली गयी राय

रांची : नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गुरुवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रभारी राम विचार नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर प्रमुख नेताओं से राय ली. इससे पहले बुधवार को नेताद्वय ने जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों व विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी […]

रांची : नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर गुरुवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत और सह प्रभारी राम विचार नेताम ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर प्रमुख नेताओं से राय ली. इससे पहले बुधवार को नेताद्वय ने जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों व विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय ली थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत और राम विचार नेताम शुक्रवार को रायशुमारी की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन किया जायेगा.

19 मार्च से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. ऐसे में इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. इधर, प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में तीन सांसद और कई पदाधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

इनमें सांसद रवींद्र कुमार राय, सांसद लक्ष्मण गिलुवा व सांसद सुनील सिंह के अलावा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश व सीमा शर्मा के नाम शामिल हैं. प्रदेश के छह सांसद पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को पत्र भेजकर कर डॉ रवींद्र कुमार राय को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने का आग्रह कर चुके हैं. पार्टी से जुड़े एक प्रमुख केंद्रीय नेता सांसद सुनील सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष हैं. वहीं गणेश मिश्रा को संघ की पसंद बताया जा रहा है. सांसद लक्ष्मण गिलुआ का नाम आदिवासी नेता के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, सीपी सिंह, रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश आदि थे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें