15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेल ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी : मॉर्गन

मुंबई : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईसीसी विश्व टी20 के शुरुआती मुकाबले के मिली हार बाद कहा कि क्रिस गेल के कौशल का स्तर काफी उंचा था, जिन्होंने उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रिकार्ड शतक जड़ा. गेल ने बीती रात 11 गगनचुंबी छक्के जड़कर नाबाद शतकीय पारी खेली और अकेले दम पर […]

मुंबई : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आईसीसी विश्व टी20 के शुरुआती मुकाबले के मिली हार बाद कहा कि क्रिस गेल के कौशल का स्तर काफी उंचा था, जिन्होंने उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रिकार्ड शतक जड़ा. गेल ने बीती रात 11 गगनचुंबी छक्के जड़कर नाबाद शतकीय पारी खेली और अकेले दम पर वेस्टइंडीज को बीती रात इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत दिलायी.

मोर्गन ने यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, निश्चित रुप से उसने वही किया जो वह करता है. वह इन हालात में अदभुत था, शायद यहां की परिस्थितियां गेंद के बजाय बल्ले के ज्यादा मुफीद थीं. मुझे लगता है कि कौशल के मामले में हम इससे बेहतर हो सकते थे. लेकिन जब वह उतरा तो उसने हममें से किसी को भी मौका नहीं दिया और उसने हमारे गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. ‘
मोर्गन से जब गेल को रोकने की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘गेल को रोकने के लिये काफी योजनायें थीं. निश्चित रुप से हमने कुछ देर के लिये उसे शार्ट गेंद फेंकी. उसने इनका भी बखूबी सामना किया. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे गेंदबाजी करना मुश्किल है जैसा कि आपके कहा. वह कुछ ‘डॉट’ गेंद खेलता है लेकिन साथ ही उसमें महज एक ही ओवर में किसी भी गेंदबाज को रौंदने की क्षमता है. आज रात उसके कौशल का स्तर काफी उंचा था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें