गुमला से दुर्जय
गुमला : झारखंड के गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुडाम पुल के निकट सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों पर नकाबपोश उग्रवादियों ने अंधाधुंधा फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कम से कम चार मजदूरों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई दूसरे श्रमिक घायल हो गये हैं.घटना 11.30-12 बजे दिन की है. इस घटना से लोगों में दहशत है.झारखंड पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे पीएलएफआइ का हाथ होने का संदेह जताया है. मामले की पड़ताल के लिए डीआइजी, एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे.
घटनास्थल पर उग्रवादियों ने कई लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गयी. 30 से 37 की संख्या में उग्रवादी सड़क निर्माण साइट पर पहुंचे थे. आसपास के गांव के लोगों को गुडाम पुल के तरफ जाने से रोक दिया गया है. उक्त सड़क गुडाम से सुकरूडा तक बन रही है. चीन्नार कंस्ट्रक्शन यह काम कर रही है. घटनास्थल जाने से पुलिस हर किसी को रोक रही है. विस्तृतब्यौरा की अभी प्रतीक्षा है.