Advertisement
प्रत्याशी ने आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
करगहर (रोहतास) : प्रखंड के बड़की अकोढ़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन दे कर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामबिलास राम पर चुनाव अंचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में सुनिता देवी ने मुखिया प्रत्याशी रामबिलास राम पर आरोप लगाया है कि […]
करगहर (रोहतास) : प्रखंड के बड़की अकोढ़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी ने बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन दे कर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामबिलास राम पर चुनाव अंचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में सुनिता देवी ने मुखिया प्रत्याशी रामबिलास राम पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी माया भारती जो विकास मित्र हैं. उनके द्वारा चुनाव के समय में वोटरों को अपने पति के प्रति आकर्षित करने के लिए राशन कूपन का वितरण कर उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है.
जबकि, यह कूपन उनको आपूर्ति विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले ही लाभुकों के बीच वितरण करने के लिए आवंटित किया गया था. लेकिन, विधान सभा चुनाव में अचार संहिता को ले इसे नहीं बांटा गया था. लेकिन, विधानसभा चुनाव बीत जाने के बाद भी विकास मित्र द्वारा लाभुकों के बीच कूपन नहीं वितरण किया गया. इसको ले कई बार लाभुकों द्वारा हंगामा भी किया गया. लेकिन, अपने पति को चुनाव में वोटों का लाभ दिलाने के लिए इनके द्वारा पंचायत चुनाव में अचार संहिता के बावजूद कूपन का वितरण किया जा रहा है.
उन्होंने इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी से उक्त मुखिया प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, बीडीओ सैयद सरफराजूद्दीन अहमद ने बताया कि चुनाव के समय में राशन कूपन का वितरण आपूर्ति विभाग के कार्यालय द्वारा ही किया जा सकता है. क्योंकि, विकास मित्र के पति मुखिया प्रत्याशी हैं. इस समय विकास मित्र द्वारा कूपन का वितरण किया जाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. शिकायत की जांच कराई जा रही है. दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement