17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग परेशान. महेशमारा गांव में चेचक का प्रकोप, मेडिकल टीम पहुंची

डेढ़ दर्जन से अिधक मिले मरीज प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत महेशमारा गांव के महादलित टोला में पिछले डेढ़ माह से चेचक का प्रकोप जारी है़ कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत महेशमारा गांव के महादलित टोला में पिछले डेढ़ माह से चेचक का प्रकोप जारी है़ इस दौरान प्रभावित महादलित टोला का शायद […]

डेढ़ दर्जन से अिधक मिले मरीज

प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत महेशमारा गांव के महादलित टोला में पिछले डेढ़ माह से चेचक का प्रकोप जारी है़
कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत महेशमारा गांव के महादलित टोला में पिछले डेढ़ माह से चेचक का प्रकोप जारी है़ इस दौरान प्रभावित महादलित टोला का शायद ही कोई घर बचा हो, जिसके सदस्य चेचक की चपेट में नहीं आया हो. अधिकांश छोटे-बड़े पीड़ितों का उपचार पारंपरिक व धार्मिक तरीकों से ही किया जा रहा है़ हालांकि बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर रेफरल अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने डेढ़ दर्जन से भी अधिक पीड़ितों की जांच घर-घर पहुंच कर की़ इसके बाद पीड़ितों के बीच दवाई का वितरण किया़ साथ ही उन्हें चेचक से बचाव के तरीके की जानकारी दी. मेडिकल टीम में डाॅ विनोद कुमार व तकनीकी सहायक सुनील कुमार शामिल थे़
शरीर व कपड़ों को रखें साफ
ग्रामीणों को डॉक्टर ने बताया कि चेचक संक्रामक बीमारी है़ इससे डरने की जरूरत नहीं है़ यह किसी देवी-देवता के प्रकोप का भी प्रभाव नहीं है़ शरीर व कपड़ों को साफ-सुथरा रखें, घरों को भी साफ रखें. दिये गये दवाई का उपयोग करें. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें.
चेचक से पीड़ित बच्चों में प्रदीप कुमार (10वर्ष), अजय कुमार (8वर्ष), विक्की कुमार (13वर्ष), उत्तम कुमार (12वर्ष), आरती कुमारी (8वर्ष), संतोष कुमार (7वर्ष), दिवाकर कुमार (12वर्ष), मनीषा कुमारी (7वर्ष) आदि शामिल हैं. महेशमारा हरिजन टोला के ग्रामीण महादेव दास, शुकर दास, शनिचर दास, तीतू दास, बालदेव तुरी, भुवनेश्वर तुरी अदि ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से चेचक का कहर जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें