14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध अभियान में 32 लोगों पर की गयी कार्रवाई : रंजन

अब तक 47 जगहों पर छापेमारी की गयी थी जिसमें 28 लीटर देसी शराब, 280 लीटर चुलाई शराब, 10 लीटर स्प्रिट के अलावे 750 किलो जावा महुआ व गुड़ बरामद किया गया. किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने 15 दिनों में 32 लोगों के विरुद्ध […]

अब तक 47 जगहों पर छापेमारी की गयी थी जिसमें 28 लीटर देसी शराब, 280 लीटर चुलाई शराब, 10 लीटर स्प्रिट के अलावे 750 किलो जावा महुआ व गुड़ बरामद किया गया.

किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने 15 दिनों में 32 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है. उत्पाद विभाग ने जिन 32 लोगों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है वे लोग अवैध जगहों पर शराब पीते पकड़े गये थे. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि मार्च माह में अब तक 47 जगहों पर छापेमारी किया गया था.जिसमें 28 लीटर देशी शराब,280 लीटर चुलाई शराब, 10 लीटर स्प्रीट के अलावे 750 किलो जावा गुर बरामद किया गया था. जिसे नष्ट कर दिया गया है.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के तहत अवैध रूप से बैठा कर शराब पिलाने वाले होटल मालिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. उन्होंने होटल मालिकों को आगाह करते हुए कहा कि जो होटल मालिक पियक्कड़ों को शराब पीने के लिए जगह मुहैया करते है वे सावधान हो जाये नहीं तो पकड़े जाने पर लंब समय के लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है. श्री रंजन ने बताया कि लोग शराब से विमुख हो इसके लिए जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मद्य निषेध जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
धर्म गुरुओं के माध्यम से लोगों को शराब से मुंह मोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इन सब के बावजूद भी जो लोग अवैध रूप से शराब पीते पकड़े गये तो उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पूर्ण शराब बंदी एवं नगर परिषद क्षेत्र में अवैध बिक्री एवं शराब पीने के अवैध को पूर्ण रूप खत्म करने के लिए राज्य सरकार की मंशा को शत प्रतिशत लागू करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें