15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन में चल रहा वाहनों का काफिला

रीगा : प्रखंड क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इस बार विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या में काफी इजाफा होगा. मुखिया पद के लिए लोगों में कुछ अधिक उत्सुकता देखी जा […]

रीगा : प्रखंड क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इस बार विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि गत वर्ष की अपेक्षा इस चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या में काफी इजाफा होगा.

मुखिया पद के लिए लोगों में कुछ अधिक उत्सुकता देखी जा रही है. 17 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. इधर, यह देखा जा रहा है कि विभिन्न पदों के प्रत्याशी वाहनों के काफिला के साथ नामांकन दाखिल करने आ रहे हैं. कुछ प्रत्याशियों के काफिला में 35 से 40 वाहन होने की बात कही जा रही है.

हद तो यह कि नामांकन कर लौटने के क्रम में प्रखंड कार्यालय के गेट पर समर्थकों के बीच मिठाई खिलाने के नाम पर नगद बांटा जा रहा है. यह बात अलग है कि इस ओर अब तक प्रशासन की नजर नहीं गयी है. आयोग के स्तर से सभी पदों के लिए खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गयी है. जानकारों का कहना है कि पूरे चुनाव में जितनी खर्च करनी है, उससे कई गुणा अधिक नामांकन के दिन हीं खर्च किया जा रहा है.

यह कहने में दो मत नहीं कि विधायक व विधान पार्षद के पद के लिए प्रत्याशी के साथ जितनी भीड़ रहती है, उससे कहीं अधिक पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान भीड़ देखी जा रही है. कहने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन इसे धरातल पर लागू कराने के प्रति कोई गंभीर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें