40 हजार करदाता को होगा फायदा
Advertisement
बोकारो में खुला आयकर सेवा केंद्र
40 हजार करदाता को होगा फायदा प्रिंसिपल कमिश्नर ने किया उद्घाटन बोकारो : आयकर दाता को सर्विस की जानकारी के लिए इनकम टैक्स कार्यालय में टेबल टू टेबल नहीं गुजरना होगा. सभी कामों का निबटारा सिंगल विंडो सिस्टम से ही हो जायेगा. बुधवार को सेक्टर-01/सी में आयकर सेवा केंद्र खुला. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग […]
प्रिंसिपल कमिश्नर ने किया उद्घाटन
बोकारो : आयकर दाता को सर्विस की जानकारी के लिए इनकम टैक्स कार्यालय में टेबल टू टेबल नहीं गुजरना होगा. सभी कामों का निबटारा सिंगल विंडो सिस्टम से ही हो जायेगा. बुधवार को सेक्टर-01/सी में आयकर सेवा केंद्र खुला. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग के इनकम टैक्स प्रिंसिपल कमिश्नर तापस कुमार दत्ता ने किया. श्री दत्ता ने कहा : सर्विस क्वालिटी मैनेजमेंट के तहत सुविधा की शुरुआत की गयी है. करदाता ऑनलाइन ही सभी पिटीशन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे काम में पारदर्शिता के साथ साथ समय की बचत भी होगी.
बोकारो के 40 हजार से अधिक करदाता केंद्र का लाभ ले सकेंगे. विशिष्ट अतिथि बीएसएल के इडी (एफ एंड ए) अजय कुमार थे. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी गोयनका, आइटी अधिकारी धनेश्वर महतो, डीप्यूटी- सीआइटी एइपी डुकुरिया ने किया. मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स के संजय वैद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement