22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेयर हाउस व मक्का कंपनी के बीच मारपीट

कई राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत, लंबे समय से चल रहा है दोनों के बीच विवाद बेगूसराय (नगर): लाखो ओपी क्षेत्र के सुरदासा ढाला से दक्षिण स्थित विमला वेयर हाउस एवं एनएचबीसी मक्का कंपनी के मालिकों के बीच बुधवार को जम कर मारपीट व गोलीबारी होने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना के संबंध में […]

कई राउंड फायरिंग, लोगों में दहशत, लंबे समय से चल रहा है दोनों के बीच विवाद

बेगूसराय (नगर): लाखो ओपी क्षेत्र के सुरदासा ढाला से दक्षिण स्थित विमला वेयर हाउस एवं एनएचबीसी मक्का कंपनी के मालिकों के बीच बुधवार को जम कर मारपीट व गोलीबारी होने की सूचना प्राप्त हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वेयर हाउस व मक्का कंपनी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. इसी के तहत दोनों के बीच मारपीट की घटना शुरू हुई.
बाद में बढ़ कर यह घटना गोलीबारी में तब्दील हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच जम कर मारपीट के बाद 3 चक्र गोलियां चलायी गयीं. इस संबंध में मक्का कंपनी के कर्मचारी घनश्याम कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि गोदाम से मक्का निकालने के क्रम में वेयर हाउस के मालिक असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर मारपीट की घटना शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय, सदर डीएसपी राजेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, लाखो ओपी अध्यक्ष वीरवल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह, अनिल कुमार मिश्र सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस दौरान पुलिस वेयर हाउस की मालकिन निशा देवी, उसके पुत्र कुणाल, गौरव, कृष्ण मोहन सिंह व सुबोध कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं इस संबंध में वेयर हाउस की मालकिन निशा देवी ने बताया कि मक्का कंपनी के साथ गोदाम के किराया को लेकर विवाद चल रहा था. कंपनी के द्वारा एग्रीमेंट पेपर में छेड़छाड़ की गयी. जो मामला न्यायालय में चल रहा है. बिना कोर्ट के आदेश से कंपनी के द्वारा गोदाम से मक्का निकालने का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. विपक्षी के द्वारा घटनास्थल पर तीन गोली का खोखा गिरा कर आरोप लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद वेयर हाउस में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें