चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी व लोहरदा गांव में विद्युतिकरण कार्य कराने के लिये पिछले पांच साल से ग्रामीण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक गांव को बिजली नसीब नहीं हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता सिंधु गागराई, लांडु राम जामुदा, गुना राम जामुदा, पुतुल सिंह, सुरेश जामुदा, लक्ष्मण गागराई, सिदिऊ जोंको, चंबरू जामुदा, नाईकी सवैया, नरंगा जामुदा व अमर सिंह जामुदा लगातार विभाग का दर्जनों बार चक्कर लगा चुके हैं.
Advertisement
बिजली के लिये विभाग का चक्कर लगा रहे हैं ग्रामीण
चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी व लोहरदा गांव में विद्युतिकरण कार्य कराने के लिये पिछले पांच साल से ग्रामीण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक गांव को बिजली नसीब नहीं हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता सिंधु गागराई, लांडु राम जामुदा, गुना राम जामुदा, पुतुल सिंह, सुरेश जामुदा, लक्ष्मण गागराई, सिदिऊ जोंको, चंबरू […]
बुधवार को इस संबंध में अधिकारियों से मिले, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. लोगों ने बताया कि वर्ष 2008-09 में राजीव गांधी विद्युतिकरण के तहत खंभा तार, ट्रांसफार्मर आदि लगाया गया. छह साल बाद वर्ष 2015-16 में ग्यारह हजार लाइन के लिये खंभा व तार लगाया गया. विद्युतिकरण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही से गांव में बिजली नहीं जोड़ी जा रही है. अप्रैल माह में ग्रामीणों को बिजली नहीं मिला तो चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य सड़क एनएच-75 को जाम कर रोष जताने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement