11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. स्थापना दिवस समारोह आज, सरकारी कार्यालयों को सजाया गया

नीली रोशनी से नहाया शहर बच्चों की आज निकलेगी प्रभातफेरी बक्सर : जिला स्थापना समारोह के लिए जिले के सरकारी भवन नीली रोशनी में नहा चुके हैं. सभी कार्यालयों को जहां नीली बत्ती से सजाया गया है वहीं बक्सरवासियों से भी घर में दीप जलाने तथा घरों की सजावट करने को कहा गया है. 17 […]

नीली रोशनी से नहाया शहर

बच्चों की आज निकलेगी प्रभातफेरी
बक्सर : जिला स्थापना समारोह के लिए जिले के सरकारी भवन नीली रोशनी में नहा चुके हैं. सभी कार्यालयों को जहां नीली बत्ती से सजाया गया है वहीं बक्सरवासियों से भी घर में दीप जलाने तथा घरों की सजावट करने को कहा गया है. 17 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस समारोह में पूरा प्रशासन लगा हुआ है. आंगनबाड़ी केंद्रों में मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता करायी गयी है. वहीं, सुबह 8 बजे 17 मार्च को छात्र-छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली जायेगी तथा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर जीविका कर्मी और साक्षरता मिशन के कर्मी शहर में भ्रमण करेंगे.
वरीय उप समाहर्ता सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि हर वार्डों में अलग-अलग सफाई अभियान चलेगा.
इन विभागों के लगेंगे स्टॉल : साथ ही किला मैदान में विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, आपदा विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, जीविका, आत्मा, कृषि,सामाजिक सुरक्षा, सर्वशिक्षा अभियान और बैंक लोन के अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे और सभी विभागों के पदाधिकारी इस कार्य में नेतृत्व देंगे. सिविल सर्जन के नेतृत्व में इस मौके पर हेल्थ कैंप लगाया जायेगा, जिसमें रक्तदान शिविर, विकलांगता जांच शिविर और मानसिक रूप से रोगियों की जांच का शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें