18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह सीटों पर वामो प्रत्याशियों के नाम घोषित, चार निर्दलीय उम्मीदवारों का वामो करेगा समर्थन

कोलकाता: तीसरे चरण के तहत शेष कुछ सीटों पर वाममोरचा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. बुधवार को वाम मोरचा राज्य कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद वाममोरचा की ओर से विधानसभा के छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी. साथ ही वाममोरचा द्वारा चार निर्दलीय उम्मीदवारों […]

कोलकाता: तीसरे चरण के तहत शेष कुछ सीटों पर वाममोरचा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. बुधवार को वाम मोरचा राज्य कमेटी की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद वाममोरचा की ओर से विधानसभा के छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी. साथ ही वाममोरचा द्वारा चार निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन किये जाने का भी एलान किया गया है.
राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने बताया कि हावड़ा विधानसभा क्षेत्र पर वाममोरचा की ओर से माकपा के आशीष कंठ मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है. बरानगर से आरएसपी के सुकुमार घोष, श्यामपुकुर से फाॅरवर्ड ब्लॉक के केशव भट्टाचार्य, खानाकुल से माकपा के इसलाम अली खान, एगरा से डीएसपी के शेख महमूद हुसैन, भातार से माकपा के भामाचरण मुखर्जी को वाममोरचा का उम्मीदवार बनाया गया है. ओंदा विधानसभा सीट पर वाममोरचा ने उम्मीदवार को बदला है. यहां से फाॅरवर्ड ब्लॉक के मानिक मुखर्जी को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले जारी सूची में ओंदा सीट पर फाॅरवर्ड ब्लॉक के असीत शर्मा को खड़ा किया गया था. श्री बसु ने बताया कि वाममोरचा द्वारा जारी दूसरी सूची में बशीरहाट उत्तर सीट पर उम्मीदवार के दल की जानकारी गलत प्रकाशित की गयी थी. भूलवश बशीरहाट उत्तर के निर्दलीय उम्मीदवार रफीकुल इसलाम को माकपा उम्मीदवार बताया गया था. कई सीटों पर वाममोरचा निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगा. इन सीटों में मालदा का इंग्लिशबाजार, नंदकुमार, महिषादल, बशीरहाट उत्तर है.
इंग्लिशबाजार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर एन घोष, नंदकुमार से सिराज खान और महिषादल से डॉ सुब्रत माइती का नाम सामने आया है, जबकि बशीरहाट उत्तर पर निर्दलीय उम्मीदवार रफीकुल इसलाम हैं. वाममोरचा द्वारा जारी किये जानेवाले उम्मीदवारों की पिछली सूची में कोई फेरबदल या किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिये जाने के प्रश्न पर विमान बसु ने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा जब ऐसा होगा, तब सोचा जायेगा कि क्या करना है. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार यह संकेत मिल रहा है कि वाममोरचा विधानसभा की कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का बदलाव कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें