मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा ने आज सर्व सहमति से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआइएम के विधायक वारिस पठान को भारत माता की जय नहीं बोलने पर विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र की पूरी कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया. साथ ही उन्हें आदेश दिया गया है कि सदन की अगली कार्यवाही तक वे मुंबई या नागपुर में विधानसभा में नजर नहीं आयें. यह कार्रवाईकांग्रेस नेता व महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के प्रस्ताव पर की गयी.उन्होंने प्रस्ताव लाकर कार्रवाई की मांग की.
विधायक वारिस पठान ने अपने निलंबन के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रति उनका आदर और सम्मान कभी न कम हुआ है और न कभी कम होगा. पठान ने अपने निलंबन को साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि किसी के नारे से हमारी देशभक्ति का आकलन नहीं करें, यह देश हमारा है और रहेगा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए जय हिंद, हिंदुस्तान जिंदाबाद व जय महाराष्ट्र के नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि स्पीकर को उनके बारे में दोबारा गौर करना होगा.
वारिस पठान ने सदन में चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि वे जबरन भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. पठान ने बाबा साहेब आंबेडकर व बाला साहब ठाकरे जैसे नेताओं की प्रतिमा सरकारी खर्च से बनाने का विरोध किया और कहा कि वह उसके लिए एक पैसे देने के पक्ष में नहीं हैं.
महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट ने कहा कि वारिस पठान ने सदन में भारत माता की जय नहीं बोलने की बात कही. इसलिए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. वहीं, भाजपा ने कहा कि एमआइएम विधायक ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत लाभ उठा कर ऐसा किया, इसलिए उन्हें सर्वसम्मति से सदन से निकालने का निर्णय लिया गया. उधर, लोकसभा में आज ओवैसी ने पठानकोट हमले पर चर्चा में भाग लेते हुए जय हिंद का नारा लगाया.