बोकारो : बोकारो जिले के बेरमो- फुसरो इलाके में एक फेसबुक पोस्ट के कारणदो गुटों में तनाव बढ़ गया है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के लिए पुलिस नेपूरे इलाके में फ्लैगमार्च किया है.
आज उक्त फेसबुक पोस्ट के विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और बेरमो-फुसरो बाजार बंद कर दिया गया. हमारे स्थानीय प्रतिनिधि के अनुसार एक व्यक्ति ने एक संप्रदाय विशेष से जु़ड़ी हुई कुछ आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर दी थी, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गये.
लोगों ने उस व्यक्ति के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज की लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब लोगों ने उस लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे हंगामा और बढ़ गया. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गये और थाने पर पथराव भी किया गया, जिसमें हेडक्वार्टर के डीएसपी सुनील कुमार को भी चोट आयी. थाने में खड़ी तीन गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया गया और बाहर खड़ी एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 से 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में अभी भी तनाव है. लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.