औरंगाबाद : उत्तर कोयल जलाशय का मसला अब तक सुलझ नहीं पाया. यह झारखंड-बिहार के आधा दर्जन जिलों के लाखों किसानों के हित से जुड़ा मामला है और इसलिए चिंता का विषय भी. इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को फिर से केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की.
उन्हें एक पत्र सौंप कर इस योजना में विलंब पर अपनी चिंता जताने के साथ ही सांसद महोदय ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि वे इस परियोजना के लिए जल्द से जल्द अपनी विभागीय स्वीकृति सुनिश्चित कराये.
चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के साथ श्री जावड़ेकर से मिलने पहुंचे औरंगाबाद सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि इस योजना से झारखंड व बिहार के कुल छह जिलों में बसनेवाली लाखों की आबादी का हित जुड़ा है. इस मसले पर दोनों ही राज्यों की सरकारों का सहयोग भी अपेक्षित है.
साथ ही यह भी कि केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री से संबंधित क्षेत्रों के सांसद भी लगातार संपर्क में हैं. बार-बार बैठकें भी होती रही हैं. इसके बावजूद विगत करीब 40 वर्षों से निर्माणाधीन इस योजना के मूर्त रूप लेने में लगातार विलंब हो रहा है. मंगलवार की मुलाकात के बाद श्री सिंह ने उम्मीद जतायी है कि ऊपरोक्त योजना पर काम तेजी से आगे बढ़ सके, इसके लिए केंद्रीय मंत्री शीघ्र ही इस मामले में निर्णायक हस्तक्षेप करेंगे.