ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के टेमा भेला वार्ड नंबर 11 में सोमवार की रात्रि चार घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में बूचो देवी, कृष्णा देवी, बबलू कुमार, सुनील कुमार के घर में चोरी हुई. चोरों ने घर के बगल में मकई खेत में सारा समान ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की घटना में कृष्णा देवी के घर से बक्सा खोल 15 हजार रूपये नगद, 20 ग्राम सोना, 10 से 15 भरी चांदी के जेवरात चोरी की चोरी कर ली.
सुनील कुमार के घर कपड़ा, आभूषण सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गयी. वहीं बूचो देवी के घर से महेंगे कपड़े एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी. साथ ही बबलू कुमार से चोर जैसे ही घर से बक्सा लेकर बाहर जा रहे थे. लोगों के जग जाने के कारण चोर बक्सा छोड़ कर भाग गये.