13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना पूर्ण किये बगैर लाखों की निकासी

चक्रधरपुर : मंगलवार को पंचायत समन्वय समिति की बैठक प्रखंड सभागार की में की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने मनरेगा योजनाओं में कार्य पूर्ण किये बगैर 93 लाख रुपये की निकासी का मामला उठाया.सुश्री कुजूर ने कहा कि केंदो पंचायत के देवगांव सुदामा सुरीन, केरा पंचायत के फूलचंद तिर्की व विश्वनाथ कुजूर […]

चक्रधरपुर : मंगलवार को पंचायत समन्वय समिति की बैठक प्रखंड सभागार की में की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने मनरेगा योजनाओं में कार्य पूर्ण किये बगैर 93 लाख रुपये की निकासी का मामला उठाया.सुश्री कुजूर ने कहा कि केंदो पंचायत के देवगांव सुदामा सुरीन, केरा पंचायत के फूलचंद तिर्की व विश्वनाथ कुजूर , कुरूलिया नंबर-2 वृद्धिसाई में प्रताप सामल, सुरबुड़ा पंचायत के साहुराम मछुवा, कानुराम गुंदुवा व देवेंद्र भूमिज के निजी जमीन पर सिंचाई कुआं को पूर्ण किये बगैर रुपये की निकासी कर ली गयी है.साथ ही सुरबुड़ा पंचायत में निर्मित शौचालय निर्माण व चंद्री पंचायत में सोलर लाइट अधिष्ठापन में गड़बड़ी का मामला उठाया.

प्रमुख सुश्री कुजूर ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हुए मनरेगा योजनाओं को पूर्ण किये बगैर निकासी का मामले की जानकरी उपायुक्त को दी जायेगी. बैठक में इंदिरा आवास, मनरेगा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में बीडीओ समीर रेनियर खलके, उपप्रमुख नैना देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कालीपद पाल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजेंद्र कौर, पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, एमओ कौशल किशोर पांडेय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

बैठक में हुई स्थायी समिति का गठन : पंचायत समन्वय समिति की बैठक में आठ स्थायी समिति का गठन किया गया है. सामान्य प्रशासन समिति में प्रमुख नानकी कुजूर को सभापति, खुशबू ज्योतिषी, अंजन नायक, अमित कुमार महतो, साहू राम जामुदा, महिला शिशु एवं कल्याण समिति में उपप्रमुख नैना देवी को सभापति, सरस्वती बोदरा, चिंतामणी सोय, शईदा खातून, शहदेव सिंह मुंडा, कृषि एवं उद्योग समिति में सुशील दोंगो,लक्ष्मी नारायण बोदरा, मनोज महतो, सरस्वती केराई, दुलु जामुदा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति में राजेश कच्छप, दुलु जामुदा, शईदा खातून, सरिता डांगिल, सुशील दोंगो, वित्त अंकेक्षण तथा योजना विकास समिति में अमित कुमार महतो, साहूराम जामुदा, खुशबू ज्योतिषी, राजेश कच्छप, मनोज महतो, सहकारिता समिति में लक्ष्मी नारायण बोदरा, अंजन नायक, सरस्वती बोदरा, चिंतामणी सोय, सरिता डांगिल, वन एवं पर्यावरण समिति में शहदेव सिंह मुंडा, नानिका पूर्ती, यमुना सामाड, लादगू हांसदा, सुशीला देवी, संचार तथा संकर्म समिति में नानिका पूर्ती, सुशीला देवी, सरस्वती केराई, लादगू हांसदा, यमुना सामाड को चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें