25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में तीन छात्र निष्कासित

लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को 18 केंद्रों पर दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पहली पाली में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. पहली पाली में 10 हजार 935 छात्रों में से 750 छात्र अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 11688 छात्रों में […]

लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को 18 केंद्रों पर दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में पहली पाली में तीन परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. पहली पाली में 10 हजार 935 छात्रों में से 750 छात्र अनुपस्थित रहे.
दूसरी पाली में 11688 छात्रों में 587 छात्र अनुपस्थित थे. पहली पाली में परीक्षा केंद्र बालिका विद्यापीठ मध्य तल से कदाचार में लिप्त एक छात्र रोल नंबर 23701 रोल कोड 1600367 व सहयोग के आरोप में उक्त केंद्र पर तीन वीक्षक को निष्कासित किया गया. पुरानी बाजार उच्च विद्यालय से रोल कोड 23038 रोल नंबर 1600429, आर लाल कॉलेज से रोल कोड 23514 रोल नंबर 16000207 को कदाचर के आरोप में परिक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
एसडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर किसी तरह की कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कदाचार में लिप्त पाये जाने पर वीक्षक के ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. बालिका विद्यापीठ केंद्र से तीन वीक्षक को निष्कासित किया गया है तथा वीक्षण कार्य के दौरान कदाचार में सहयोग करने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें