उसे बचाने गयी गुली देवी को भी आंख के सामने जख्मी कर दिया. इसके अलावा बाजार टांड में ट्यूशन पढकर लौट रही कारू सिंह की नौ वर्शीय पुत्री मनीषा कुमारी, खत्री टोला निवासी पारस रजवार के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व धोबी टोला के पंकज कुमार रजक के छह वर्शीय पुत्र को भी कुते ने काट लिया. तेनुचौक के समीप खेल रहे देव नारायण मुर्मू के सात वर्शीय पुत्र आषुतोश कुमार को कुत्ते ने काटा. कुत्ते ने मोहित कुमार, चीकु, बालेश्वर सोरेन को भी जख्मी कर दिया. सभी को एंटी रैबिज सुई पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी गयी.
कुत्ते ने महिला समेत नौ बच्चों को काटा
पेटरवार: पेटरवार व आसपास के क्षेत्र में एक आवारा कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत से. कुत्ते ने एक महिला समेत नौ बच्चों को काट लिया है. बताया जाता है कि पेटरवार बुंडू पंचायत के केवट टोला के राजू केवट के चार वर्षीय पुत्री विशाखा कुमारी को पागल कुत्ते ने काट लिया. उसे बचाने […]
पेटरवार: पेटरवार व आसपास के क्षेत्र में एक आवारा कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत से. कुत्ते ने एक महिला समेत नौ बच्चों को काट लिया है. बताया जाता है कि पेटरवार बुंडू पंचायत के केवट टोला के राजू केवट के चार वर्षीय पुत्री विशाखा कुमारी को पागल कुत्ते ने काट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement