21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायक की परीक्षा हो रद्द

असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने डीएम का फूंका पुतला परीक्षा में बरती गयी है अनियमितता औरंगाबाद (कार्यालय) : कार्यपालक सहायक की परीक्षा से असंतुष्ट अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा सोमवार को मार्क्स जार किये जाने व परीक्षा की कॉपी की प्रति उपलब्ध करा दिये जाने के आश्वासन को नकारते […]

असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने डीएम का फूंका पुतला
परीक्षा में बरती गयी है अनियमितता
औरंगाबाद (कार्यालय) : कार्यपालक सहायक की परीक्षा से असंतुष्ट अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा सोमवार को मार्क्स जार किये जाने व परीक्षा की कॉपी की प्रति उपलब्ध करा दिये जाने के आश्वासन को नकारते हुए अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी का पुतला जलाया. रमेश चौक पर पुतला दहन करते असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने कहा कि कार्यपालक सहायक की परीक्षा में अनियमितता बरती गयी है. जिला प्रशासन इसे रद्द करे और पुन: परीक्षा ले.
इसके सिवा हमें दूसरा कुछ भी स्वीकार नहीं है. असंतुष्ट अभ्यर्थियों द्वारा प्रेस बयान भी जारी किया गया है, जिसमें कहा है कि जिलाधिकारी छात्रों को बहलाने के लिए कॉपी दिखाने का आश्वासन दे रहे हैं और इसकी तुलना यूपीएससी की परीक्षा से कर रहे हैं. लेकिन, यह परीक्षा की योग्यता मैट्रिक की थी. उससे इसकी तुलना क्यों कर रहे हैं.
परीक्षा का जो परिणाम घोषित किया गया है उसमें कितनी खामियां है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इमत्याज आलम नाम का परीक्षार्थी का नाम जेनरल के 118वें नंबर पर और फिजिकल हैंडिकैप में सेकेंड स्थान पर है. रूबी कुमारी दिव्यांगों की सूची में छठे स्थान पर है और सामान्य वर्ग की सूची में 266वें स्थान पर है. असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द नहीं करने की स्थिति में उच्च न्यायालय जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें