22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक और अधिकार के लिए चौखट से निकलें महिलाएं

घर की महिला पढ़ती है, तो सात पीढ़ी शिक्षित होती है. पढ़ाई के साथ-साथ किशोरियों का खेलना-कूदना भी जरूरी है. महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. सिमरिया : महिलाओं को जबतक पुरुषों जैसा अधिकार नहीं मिलेगा, तबतक राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए घर […]

घर की महिला पढ़ती है, तो सात पीढ़ी शिक्षित होती है. पढ़ाई के साथ-साथ किशोरियों का खेलना-कूदना भी जरूरी है. महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं.
सिमरिया : महिलाओं को जबतक पुरुषों जैसा अधिकार नहीं मिलेगा, तबतक राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. महिलाओं को अपने हक व अधिकार के लिए घर की चौखट से बाहर आना होगा. उक्त बातें जिप सदस्य अनामिका देवी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित उवि परिसर में लोक प्रेरणा केंद्र व क्रिया नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराट्रीय महिला दिवस पखवारा में कहीं.
उन्होंने कहा कि घर की महिला पढ़ती है, तो सात पीढ़ी शिक्षित होती है. इसके अलावा गांव की महिलाएं भी शिक्षित होती हैं.किशोरियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. आज हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवतियां शिक्षा क्षेत्र में युवकों से आगे हैं. उपप्रमुख ललिता देवी ने कहा कि महिला को अपने कर्तव्य व अधिकार के प्रति सजग रहना जरूरी है. चूल्हा चौका छोड़कर देश के विकास में आगे आना होगा. कार्यक्रम को जबड़ा की पूर्व मुखिया पूनम रॉय, डाडी के पूर्व मुखिया अनिता देवी, बन्हें की मुखिया रेणु देवी, पीरी मुखिया आशा देवी ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी व उपप्रमुख ललिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता संस्था की सचिव मौसमी बाखला व संचालन अनिता मिश्रा ने किया. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें सुई धागा दौड़, कुर्सी रेस, 100 मीटर का दौड़ व कबड्डी का आयोजन किया गया. अंत में प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंसस अनिता देवी, फिलमन बाखला, आमना खातून, मंजुला देवी, आदि महिलाएं उपस्थित थी. होली मिलन समारोह : महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगा कर होली की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें