13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने तोड़ीं छह शराब की भट्ठियां, जाम की सड़क

सरकार की शराब बंदी पर रोक की बात पर अब महिलाएं भी आगे आ गयी हैं. महिलाओं ने वरुही गांव में करीब आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. जिसने भी थोड़ी हिम्मत दिखानी चाहीं, उसे महिलाओं का कोप भाजन होना पड़ा. साथ ही महिलाओंने सड़क पर उतर आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर […]

सरकार की शराब बंदी पर रोक की बात पर अब महिलाएं भी आगे आ गयी हैं. महिलाओं ने वरुही गांव में करीब आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. जिसने भी थोड़ी हिम्मत दिखानी चाहीं, उसे महिलाओं का कोप भाजन होना पड़ा. साथ ही महिलाओंने सड़क पर उतर आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
आरा/सहार : अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने नहीं बल्कि महिलाओं ने अभियान चलाया.सहार थाना क्षेत्र के वरुही गांव में महिलाओं ने आधा दर्जन शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. वहीं शराब बनाने के कई उपकरणों को भी नष्ट कर दिया. महिलाओं के इस रूप को देख शराब के धंधे में संलिप्त कई कारोबारी भाग खड़े हुए.दो दिन पूर्व वरुही गांव में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया था. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया गया था. लेकिन दो दिन बाद ही गांव में शराब बनने लगी, तो महिलाओं ने एकजुट होकर कारोबारियों के खिलाफ मोरचा खोल दिया. महिलाओं के इस अभियान की पूरे दिन इलाके में चर्चा होती रही.
मद्यनिषेध को लेकर निकाली गयी रैली
उदवंतनगर. प्रखंड क्षेत्र के कसाप व सोनपुरा लोक शिक्षा केंद्रों पर मद्यनिषेध को लेकर रैली निकाली गयी. रैली में मद्यनिषेध को लेकर नारे लगाये गये. वरीय प्रेरक संजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में कसाप लोक शिक्षा केंद्र से शुरू हुई रैली गांव के विभिन्न गलियों से होते हुए वापस लोक शिक्षा केंद्र पहुंची. हाथ में नारे लिखे तख्तियां लिए नवसाक्षर ,महिला तथा ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं लोक शिक्षा केंद्र, सोनपुरा से वरीय प्रेरक विजय कुमार ओझा के नेतृत्व में रैली निकाली गयी.
पुलिस ने दिया भरोसा, शराबमुक्त होगा गांव
महिलाएं भट्ठियों को तोड़ कर सड़क पर उतर आयीं और गांव के समीप आरा-सहार पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सहार थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश से महिलाओं ने कहा कि अब इस गांव में शराब नहीं बननी चाहिए.
इसका भरोसा दिलाना होगा, तभी जाम हटाया जायेगा. महिलाओं के आगे पुलिस भी बेबस नजर आयी . जब पुलिस ने आश्वासन दिया तो महिलाओं ने जाम को हटाया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लग गयी, जिससे यात्रियों को आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें