Advertisement
स्वर्ण कारीगरों की हड़ताल आज से
स्वर्ण व्यवसायी 17 मार्च को भी हड़ताल करेंगे और दुकान बंद रखेंगे शेखपुरा : स्वर्ण व्यवसायी की हड़ताल में अब स्वर्ण कारीगर भी शामिल हो गये हैं. स्वर्ण व्यवसायी के समर्थन में स्वर्ण कारीगर भी सोमवार से तीन दिन के हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रविवार को स्वर्ण कारीगरों ने […]
स्वर्ण व्यवसायी 17 मार्च को भी हड़ताल करेंगे और दुकान बंद रखेंगे
शेखपुरा : स्वर्ण व्यवसायी की हड़ताल में अब स्वर्ण कारीगर भी शामिल हो गये हैं. स्वर्ण व्यवसायी के समर्थन में स्वर्ण कारीगर भी सोमवार से तीन दिन के हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रविवार को स्वर्ण कारीगरों ने बैठक कर एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर रणनीति तय की.
बैठक में सोनेलाल वर्मा, राजू स्वर्णकार,संदीप वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा,नरेश वर्मा आदि मौजूद थे. इस बैठक में पूरे जिले के स्वर्ण कारीगर काम ठप रखने का निर्णय लिया है. स्वर्ण कारीगरों ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाय पर सरकार द्वारा लगाये गये एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स का भार इन कारीगरों को भी भुगतना पड़ेगा. साथ ही सभी कारीगरों के निबंधन की बाध्यता भी इन लोगों को हड़ताल पर जाने को बाध्य कर दिया है. इसके पूर्व स्वर्ण व्यवसायियों ने यहां तीन दिन तक हड़ताल कर अपनी दुकानों को शटर डाउन किया था.
स्वर्ण व्यवसायी 17 मार्च को भी हड़ताल करेंगे और दुकान बंद रखेंगे. स्वर्ण व्यवसायी अन्य जगह के व्यवसायी की भांति ही पूरी तरह आंदोलित है. नगर क्षेत्र में कम से कम 120 सोना-चांदी की दुकानें संचालित है तथा इन दुकानों से जुड़े लगभग 250 स्वर्ण कारीगर कार्यरत हैं. शादी-विवाह के इस मौसम में सोने-चांदी की दुकान में लगे ताला से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्वर्ण व्यवसायियों ने अपने आंदोलन के क्रम में शहर क्षेत्र में प्रदर्शन भी किया था.
शेखपुरा : विधानसभा चुनाव के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजदीकियां मात्र औपचारिकता है. विभिन्न सरकारी कार्यों के सिलसिले में आये प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को लेकर प्रशंसा की है. जिसके मुख्यमंत्री पूरी तरह हकदार है.
यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेने आये पूर्व स्पीकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उनके साथ स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला जदयू अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद, राजद नेता शंभु यादव, भगवान कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के बाद ये दूरियां, नजदीकियां बन सकती है. अभी इस तरह के संभावना की दूर-दूर तक आस नहीं दिख रही है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की.
कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा, सड़क, इंदिरा आवास निर्माण आदि में भारी कटौती कर बिहार के साथ अन्याय किया है. बिहार के संपूर्ण विकास के लिए उन्होंने विशेष राज्य के मांग को दुहराया. श्री चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागंठबंधन की सरकार सात निश्चयों पर चल कर बिहार के विकास की रूपरेखा तैयार कर ली है. इन सभी सातों निश्चयों को पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचायें.
उन्होंने बताया कि जदयू द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. श्री चौधरी पार्टी कार्यक्रमों के साथ सरकार के सात निश्चयों पर चर्चा की तथा पार्टी के जनाधार को मजबूती प्रदान करने पर भी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया तथा कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक टिप्स प्रदान किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement