Advertisement
खरमास आज से शहनाई पर ब्रेक
इंतजार शुरू : शादी-ब्याह रविवार से बंद गोपालगंज : मांगलिक कार्यों का सिलसिला सोमवार से थम जायेगा. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास शुरू हो जायेगा. खरमास 13 अप्रैल तक रहेगा. वसंत ऋतु के खरमास में शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे, लेकिन उपनयन संस्कार किया जा सकता है. मकर […]
इंतजार शुरू : शादी-ब्याह रविवार से बंद
गोपालगंज : मांगलिक कार्यों का सिलसिला सोमवार से थम जायेगा. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास शुरू हो जायेगा. खरमास 13 अप्रैल तक रहेगा. वसंत ऋतु के खरमास में शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे, लेकिन उपनयन संस्कार किया जा सकता है. मकर संक्रांति से घरों मे शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी थी. ज्योतिष विशेषज्ञ पं राजेश्वरी मिश्र की मानें, तो 14 मार्च को दोपहर 1:46 बजे से खरमास लग जायेगा, जो 13 अप्रैल की रात्रि 9:24 बजे तक रहेगा. 16 से 29 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त रहेगा.
इस दौरान छह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त मांगलिक कार्य के लिए बने हैं. 30 अप्रैल को वृहत्व दोष की वजह से शुक्र ग्रह अस्त हो जायेगा, जिसका उदय 30 जून को होगा. उसके बाद फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे. होलिका दहन के बाद होली खेलने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक भद्रा रहित पूर्णिमा के मान के कारण 23 मार्चके भोर में 3:18 बजे से 5:58 बजे के बीच होलिका दहन की जायेगी. रंग भरी होली 24 मार्च को खेली जायेगी.
ज्योतिष विशेषज्ञ पं राजेश्वरी मिश्र का कहना है कि प्रतिपदा, चतुर्दशी, भद्रा, सूर्योदय काल में होलिका दहन नहीं की जाती है. होलिका दहन पूर्णिमा में ही संभव है. 22 को चतुर्दशी दोपहर 2:29 बजे तक है. इसके बाद पूर्णिमा लग रही है, जो 23 मार्च की सुबह 3:18 बजे तक है. ऐसे में 23 को 3:18 बजे से 5:58 बजे तक ही होलिका दहन करना शुभ रहेगा. 24 मार्च को होली मनायी जायेगी. कुछ विद्वान 23 को होली मनाने की बात कह रहे हैं, जो शास्त्रोक्त नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement