10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ महोत्सव का उदघाटन आज

महोत्सव. सुरेश वाडेकर व सरोजा बैद्यनाथन करेंगे कार्यक्रम का आगाज मंत्री अमर बाउरी करेंगे उदघाटन उदघाटन कार्यक्रम बाबा मंदिर में, गीत-संगीत का कार्यक्रम केके स्टेडियम में 13 से 17 मार्च तक होगा आयोजन 15 को होगा अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम देवघर : बाबाधाम में बैद्यनाथ महोत्सव का आगाज आज से होगा. 17 मार्च तक चलने […]

महोत्सव. सुरेश वाडेकर व सरोजा बैद्यनाथन करेंगे कार्यक्रम का आगाज
मंत्री अमर बाउरी करेंगे उदघाटन
उदघाटन कार्यक्रम बाबा मंदिर में, गीत-संगीत का कार्यक्रम केके स्टेडियम में
13 से 17 मार्च तक होगा आयोजन
15 को होगा अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम
देवघर : बाबाधाम में बैद्यनाथ महोत्सव का आगाज आज से होगा. 17 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव की सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. महोत्सव का उदघाटन राज्य के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम बाबा मंदिर प्रांगण में होगा. उसके बाद सभी कार्यक्रम केके स्टेडियम में शिफ्ट हो जायेगा. महोत्सव में जितने भी कलाकार आयेंगे, सभी का प्रोग्राम भी फाइनल हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी जाने-माने कलाकारों के अलावा स्थानीय उच्च स्तर के कलाकारों को भी महोत्सव में शामिल किया गया है.
केके स्टेडियम में बना भव्य स्टेज
13 से 17 मार्च तक चलने वाले बैद्यनाथ महोत्सव के लिए केके स्टेडियम में भव्य स्टेज का निर्माण कराया गया है. वहीं पूरे स्टेडियम में बैरिकेटिंग करके अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. महिला, पुरुष, वीआइपी सहित अन्य दीर्घा आदि बनाये गये हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महोत्सव के दौरान जो कलाकार आ रहे हैं, उसमें देश-दुनिया में विख्यात कलाकार भी शामिल हैं. जैसे सुरेश वाडेकर, अनुराधा पौडवाल, श्रद्धा दास सहित अन्य कई कलाकार आयेंगे. इसलिए इन कलाकारों को सुनने और देखने के लिए भारी भीड़ के मद्देनजर देवघर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें